नालंदा जिले में गोद मे खेलाने के बहाने धोखा देखर 4 माह की बच्ची को गायब करने के मामले में पुलिस बच्ची को किया बरामद

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले में पिछले 23 फरवरी को बिंद थाना क्षेत्र इलाके के बिंद बाजार से अज्ञात महिला के द्वारा 4 माह की बच्ची को गोद में खिलाने के बहाने धोखा देकर चोरी कर भाग निकली थी। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर एसआईटी का टीम का गठन कर गति से अनुसंधान करते हुए महज 5 ही दिनों में इस गुत्थी को सुलझा लिया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि घटना से जुड़े आसपास एवं संबंधित मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज और घटनास्थल का तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्य संकरण के दृष्टिकोण से वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए महिला की स्केच जारी की गई। जिसके बाद महिला की गिरफ्तारी हो गई है। आपको बता दें कि बिंद थाना पुलिस ने सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी केनार गांव से 4 माह की बच्ची को बरामद कर लिया है। साथ ही इस घटना में शामिल महिला राखी कुमारी और एक अन्य संदिग्ध महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Comments (0)
Add Comment