बेगूसराय में कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्चे के शव बरामद, पुलिस शव को कब्जे में ले जांच में जुटी

 

मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें मानवीय संवेदना सवालों के घेरे में है। साथ ही साथ तस्वीर सामने आने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक की है । जहां लोगों ने कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्चे के शव को बरामद किया। तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर रतनपुर थाने की पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया तथा आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है । लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि आखिर वह कौन लोग थे जिन्होंने नवजात बच्चे के शव को कूड़े में फेंक दिया। साथ ही साथ निजी अस्पताल एवं सदर अस्पताल भी शक के दायरे में है ।

क्योंकि जिस जगह बच्चे का शव बरामद किया गया वहां से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर कई निजी अस्पताल भी है तथा सदर अस्पताल भी वहां से बिल्कुल नजदीक है । फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि किन लोगों के द्वारा इस बच्चे के शव को है फेंका गया है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है । इस मामले को लेकर आम लोगों ने भी कई सवाल खड़े किए हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क