बस एक रात की बात है ,आज का सूरज और मंगल होगा जिसका उसके सीर बंधेगा ताज
मंगल किसका करता है मंगल यह तो वक्त बताएगा,बरौनी प्रखण्ड के 121061 मतों की गणना
बरौनी प्रखण्ड में 196149 में 121061 मतदाता ने किए हैं मतदान, बरौनी प्रखण्ड में 61278 पुरुष मतदाता और 59783 महिला मतदाता ने किए हैं मतदान
डीएनबी भारत डेस्क
चंद घंटों में बेगूसराय शहर स्थित बाजार समिति में मतों की गणना शुरु हो जाएगी। आज जिसका सूरज उसके सीर बंधेगा ताज। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का रुझान मंगलवार को सुबह 9 बजे से ही आना शुरू हो जाएगा। प्रथम चरण में मतपत्रों की गणना की जाएगी। जिसके बाद ईवीएम मशीन से मतों की गणना करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह सब चुनाव प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा के निर्देशन में होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए दो दो टेबल लगाए गए हैं। ऐसे में बरौनी प्रखण्ड एक ऐसा एकलौता प्रखण्ड है जो तीन तीन विधानसभा से जुड़ा हुआ है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र संख्या -143 तेघड़ा विधानसभा, 144 मटिहानी विधानसभा क्षेत्र और 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आता है। 24 लोकसभा संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय सहित 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम तय करेगा।
जिसमें 25608 पुरुष मतदाता में 14763 पुरुष मतदाता ने मतदान किया और 22300 महिला मतदाता में 15381 महिला मतदाता ने मतदान कर अपनी मत प्रतिशत को बढ़ाने में सफल रहीं। वहीं 144 मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 36903 मतदाता में 22835 मतदाता ने मतदान किया है। जिससे मटिहानी विधानसभा का मत प्रतिशत 61 प्वाइंट 87 प्रतिशत रहा। जिसमें पुरुष मतदाता-19365 में 11634 मतदाता ने मतदान किया और 17538 महिला मतदाता हैं जिनमें 11201 महिला मतदाता ने मतदान किया है। आंकड़ों को देखने से ही पता चलता है कि बरौनी प्रखण्ड के तीनों विधानसभा में बेगूसराय विधानसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ। जिसका मत प्रतिशत -63 प्वाइंट 44 प्रतिशत है।
इसके बाद मटिहानी विधानसभा है जिसका मत प्रतिशत -61 प्वाइंट 87 प्रतिशत और फिर तेघड़ा विधानसभा का मत प्रतिशत -61 प्वाइंट 14 प्रतिशत है। विधानसभा को देखें तो तीन विधानसभा में दो विधानसभा एनडीए गठबंधन के पास है तो एक इंडिया गठबंधन के हाथ में है। बरौनी प्रखण्ड का सर्वाधिक हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर परिषद बीहट क्षेत्र तेघड़ा विधानसभा में आता है।जिसका प्रतिनिधित्व विधानसभा में सीपीआई के विधायक राम रतन सिंह करते हैं। और बेगूसराय विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुन्दन कुमार हैं तथा मटिहानी विधानसभा सीट से जदयू विधायक राजकुमार सिंह हैं। चुनाव में एनडीए समर्थित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह और इंडिया गठबंधन से जिला सचिव सह प्रत्याशी अवधेश राय आमने सामने हैं । आज 4 जून को देखना है कि एनडीए गठबंधन भारी पड़ता है या फिर इंडिया गठबंधन।
क्यूंकि बरौनी प्रखण्ड में सत्तारूढ़ दल के दो विधायक और प्रतिपक्ष के एक विधायक हैं। हालांकि इस बार के लोस चुनाव में मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नहीं दिखाई पड़ रहा था लेकिन धीरे-धीरे मतदाता ने सम्मान जनक वोटिंग करके अपने अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। इस तरह से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय सहित अन्य आठ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। हालांकि मतदान के बाद से ही बेगूसराय लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन एवं इंडिया गठबंधन के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी का जीत का दावा कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस बार के महिला मतदाता ने चुप्पी साध कर मतदान किया।वो तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह अपनी सीट को बचाने में सफल होते हैं कि नहीं। वो आज चार जून की दोपहर तक क्लियर हो जाएगा। वहीं चौक चौराहों पर अपनी अपनी जीत को लेकर दावा ठोक रहें हैं समर्थक।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट