कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में 24 घंटे तक सरकारी, गैर सरकारी अस्पताल के ओपीडी सेवा रहेंगे ठप

 

लगभग 1500 डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर, आईएमए ने पीसी कर दी जानकारी

डीएनबी भारत डेस्क

कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के साथ हत्या के विरोध में आईएमए के आह्वाहन पर बिहारशरीफ के सभी डॉक्टर कल शनिवार से 24 घंटे हड़ताल पर रहेगें। इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर जिले के सभी सरकारी और निजी क्लीनिक बंद रहेगा।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह काम है बात एक महिला डॉक्टर की नहीं है बल्कि पूरे महिला समाज की है अगर इसी तरह हमारी बहू बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया तो हम चुप नहीं  बैठेंगे ।

यदि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे और उग्र आंदोलन होगा । मौके पर डॉ अभिषेक ने कहा कि सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात यह है कि वहां की मुख्यमंत्री महिला होते हुए भी एक महिला की दर्द को समझ नहीं पा रही है।

हमारी सरकार से मांग है कि जो भी दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि इस तरह की घिनौनी हरकत न हो। सेंट्रल आईएमए ने कार्यस्थल पर होने वाले हमले को लेकर सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू करने की मांग की। हड़ताल के दौरान आईएमए सभागार में धरना के बाद डीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेगे।

डीएनबी भारत डेस्क