मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी -विधायक सुरेन्द्र मेहता
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत में शुक्रवार को स्थानीय विधायक सुरेन्द्र मेहता ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत विधायक निधि से पीसीसी सड़क का शिलान्यास एवं भूमिपूजन नारियल फोड़कर किया। भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर मांग किया जा रहा था।
उन्होंने कहा विकास के लिए जनप्रतिनिधि को चाहिए की सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चले और जनता के बीच जाकर विकास का कार्य चिन्हित करते हुए कार्य करें।उन्होंने संवेदक से आग्रह पूर्वक कहा कि इस निर्माण कार्य अच्छे ढंग व तेजी से काम कराए। मौके पर योगेन्द्र पंडित, काशीनाथ राय,सुजीत कुमार,निशांत कुमार,चंदन कुमार, पंकज चौपाल,जितेन्द्र दास,शुभम वत्स, चन्द्रशेखर राय,अमन कुमार राय,मुकेश साह,संजय गुप्ता,गौतम पासवान,राजा साहब,मिथुन दास,राम इकबाल पासवान समेत आदि लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार