डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के दरगहपुर गांव में अवैध मिट्टी खनन मामले को लेकर शनिवार को तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार समेत पुलिस बल ने छापेमारी कर अवैध मिट्टी खनन को लेकर की गयी छापेमारी में दो जेसीबी,छह ट्रेक्टर व तीन लोगो को हिरासत में लिया है।
वहीं दूसरी तरफ सरकार के द्वारा बनाए गए नियम और मानकों को ताक पर रखकर कुछ अवैध माफिया अपने इस कृत्य को कर रहे हैं। मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा हम लोगों को निर्देश दिया जाता रहा है कि अवैध रूप से मिट्टी या बालु खनन पर रोक लगाया जाय। साथ ही साथ मिट्टी खनन माफियाओं पर कार्यवाही की जाय।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी उपेन्द्र पासवान भी पहुंच चुके हैं, जप्त किये गये जेसीबी समेत ट्रेक्टर के बारे में जानकारी दी गयी है। आगे की करवाई की जायगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा,तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट