के के पाठक के फरमान से शिक्षकों में उबाल,भगोङे शिक्षक खो रहे हैं मानसिक संतुलन

 

विद्यालय अनुश्रवण के दौरान बीआरपी के साथ फिर बदसलूकी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराए जाने के फरमान से शिक्षकों में उबाल दिख रहा है। लगातार हो रहे निरीक्षण से कुछ भगोङे शिक्षक मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वह अपनी मर्यादा की दहलीज लांघ कर अनाप-शनाप बोलने तथा जांचकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेतराही उत्तर टोल के शिक्षक संजीव कुमार द्वारा विद्यालय जांच के दौरान एक बीआरपी के साथ अमर्यादित व्यवहार का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अगले दिन उसी विद्यालय की एक शिक्षिका कल्याणी कुमारी ने दूसरी बीआरपी नीलम झा के साथ अमर्यादित व्यवहार किया।

इस संबंध मेंं बीआरपी नीलम झा द्वारा बीईओ को दिये गए आवेदन के अनुसार दो सितम्बर को विद्यालय जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय तेतराही उत्तर टोल की पंचायत शिक्षिका कल्याणी कुमारी ने एचएम के समक्ष अमर्यादित व्यवहार करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया है। उन्होंने विद्यालय के वैसे शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट