सिमरिया धाम के कुंभ द्वार से पूरब व दक्षिण तथा सिक्सलेन सड़क पुल से पश्चिम में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक निर्माण,एनएच से गंगातट तक फोरलेन सड़क निर्माण तथा वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण करने को लेकर जिला प्रशासन ने स्थल निरीक्षण किया था।
डीएनबी भारत डेस्क
सिमरिया घाट के किसानों के उनकी खतीयानी जमीन का अतिक्रमण कर जिला प्रशासन के द्वारा नए निर्माण किये जाने का विरोध किसानों ने किया है। जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को सिमरिया धाम के कुंभ द्वार से पूरब व दक्षिण तथा सिक्सलेन सड़क पुल से पश्चिम में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक निर्माण,एनएच से गंगातट तक फोरलेन सड़क निर्माण तथा वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण करने को लेकर जिला प्रशासन ने स्थल निरीक्षण किया था।
शुक्रवार को कसहा गांव के सैकड़ो किसानों ने अपने जमीन पर पहुंच जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। किसान दामोदर यादव, नागेंद्र यादव, नागमणि, बबलू यादव, राम उपकार सिंह,रामदीप यादव, भरत यादव,दरोगा प्रसाद आदि ने कहा कि खाता संख्या 458 व खेसरा संख्या 5086 व 5090 जो रेल ट्रैक व एनएच 31 के पूरब में किसानों के लगभग 54 बीघा जमीन है।
मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी ने कहा कि सिमरिया घाट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में किसानों के बगैर सहमति लिए यह कहकर जिला प्रशासन के द्वारा बार-बार अतिक्रमण किया जाता है कि यह सारी जमीन सरकार की है। कहा कि किसानों के जमीन को बार-बार अतिक्रमण करने से वे लोग ठीक ढंग से खेती नहीं कर पा रहे हैं किसानों के पास जीविका के लिए उक्त जमीन के अलावे दूसरा कोई जमीन नहीं है।
बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट