डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में किसान आंदोलन के दौरान दो वर्ष पूर्व लखीमपुर खेरी में केंद्रीय मंत्री के पुत्र के द्वारा आंदोलनकारी किसानों को वाहन से रौंद कर मार डाले जाने की घटना की बरसी पर अखिल भारतीय संयुंक्त किसान मोर्चा,किसान महासभा एवं खेग्रामस संयुंक्त बैनर तले काला दिवस मनाया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने शहर में विरोध मार्च निकाला।
विरोध मार्च शहर के मालगोदाम चौक स्थित कार्यालय से निकल कर शहर के विभिन्य मार्गो का भर्मण करते हुए समाहरणालय पहुँचा।विरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने के साथ ही उनके दोनों पुत्र को गिरफ्तार कर जेल में रखने की मांग कर रहे थे।साथ ही इस हादसे के शिकार किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा देने,जेल में बंद निर्दोष किसानों को बिना शर्त रिहा करने आदि की मांग कर रहे थे।
इस घटना के 2 वर्षों के बाद भी शहीद किसान परिवारों को न्याय नही मिला और न ही जेल में बंद निर्दोष आंदोलनरत किसानों को न्याय मिल सका।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट