डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखण्ड के बारा पंचायत के तेतराही गांव में चेरिया बरियारपुर विधायक सह विधान सभा मे सत्तारूढ दल के सचेतक राजवंसी महतो ने बुधवार को पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास ।
बताते चले की ग्रामीणों की मागं पर बारा पंचायत के तेतराही गांव के वार्ड 12 में शिव मंदिर से राम सागर दास के घर तक ग्रामीण सम्पर्क पथ में 9 लाख 10 हजार की राशि की लगत से पीसीसी सड़क कार्य की अनुसंसा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से विधायक राजवंसी महतो ने किया है ।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण से गांव के चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होता है । ग्रामीण सड़को का निर्माण हमारी पहली प्राथिमिकता है । उन्होंने ग्रामीणों से प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पूर्ण कराने के लिए ग्रामीणों को जागरूक रहने को कहा । साथ ही कार्य एजेंसी को भी बेहतर सड़क निर्माण का सख्त निर्देश दिया ।
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ शैफी , विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा , पंसस विनोद सहनी पूर्व पंसस कैलाश चौरसिया , मनोज यादव , मो. सकील , राम प्रीत यादव , माकपा नेता अब्दुल कुद्दुस , नवीन कुमार उर्फ झुना , सहित अनेक महागठबंधन के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे ।
बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश कुमार गौतम की रिपोर्ट