खोदावंदपुर में जनसंख्या नियंत्रीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जनसंख्या नियंत्रीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ।

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जनसंख्या नियंत्रीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ।

डीएनबी भारत डेस्क 
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में समारोह पूर्वक जनसंख्या नियंत्रीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम कब उद्घाटन प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया । इस मौके पर मौजूद लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि बढ़ती आबादी देश की समृद्धि के लिए बाधक है। लैंगिक असमानता को दूर करने तथा महिलाओ की आवाज को शशक्त करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण के निरोधक उपायों को अपनाना जरूरी है।

प्रभारी ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्थाई एवं अस्थाई संसाधनों को अपनाने का लोगो से आह्वना किया। तथा इसके लिए सख्त जन जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। और महिलाओ के अलावे पुरुषों से नशबंदी करवाने के लिए आगे आने को कहा।

कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण के स्थायी व अस्थाई संसाधन यथा माला डी, कंडोम, गर्भनिरोधक गोली, कंडोम, कॉपर टी का वितरण किया गया। मौके एएनम प्रमिला कुमारी , उषा कुमारी, जीएनएम सुनील कुमार, अनिल कुमार, परवीन कुमार, ऋचा कुमारी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

बेगूसराय संवाददाता खोदावंदपुर नीतेश कुमार गौतम 

Begusarai