खोदावंदपुर में पशु सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बकरी पालन विषय पर 27 पशु सखियों ने लिया प्रशिक्षण।

बकरी पालन विषय पर 27 पशु सखियों ने लिया प्रशिक्षण।

डीएनबी भारत डेस्क

कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय द्वारा बकरी पालन विषय पर पशु सखियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 27 पशु सखियों ने भाग लिया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान पशु सखियों को बकरी के पोषण, रखरखाव एवं उनसे संबंधित बीमारियां एवं उनका निदान पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस प्रशिक्षण में टीकाकरण, क्रीमीनाशक औषधि एवं बधियाकरण का भी प्रशिक्षण केंद्र के पशुशाला में किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण 7 जुलाई से 11 जुलाई शिविर में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राम पाल ने महिलाओं के लिए बकरी पालन के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

संपूर्ण प्रशिक्षण का संचालन केंद्र के पशु वैज्ञानिक डॉ विपिन द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान संस्था की 21 एवं निर्देश संस्था की 6 पशु सखियों ने भाग लिया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

Begusarai