खेल मैदान निर्माण के साथ-साथ बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जा सकेगा – सुरेन्द्र मेहता

खेलमंत्री ने खेल मैदान निर्माण को लेकर किया प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण

डीएनबी भारत डेस्क

खेलमंत्री बिहार सरकार सुरेन्द्र मेहता ने शनिवार की शाम में 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौनी प्रखण्ड के अमरपुर पंचायत वार्ड नंबर -02 , जयनगर नोज संख्या -01 में प्रस्तावित खेल मैदान स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में यह स्थल काफी महत्वपूर्ण रहेगा।

यहां तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी एवं तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा अपनी तैयारी कर विश्व पटल पर अपना सहित क्षेत्र का नाम रौशन करेंगें। और यह साबित कर देंगे की खेल के सभी आयामों को पुरा कर रहा है बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जयनगर खेल मैदान। यहां भी प्रतिभा निखारी जाती है जिसका प्रभाव विश्व स्तर पर दिखता है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग के उप सचिव निरंजन कुमार द्वारा कारवाई करते हुए जिला पदाधिकारी बेगूसराय को पत्राचार किया है।

जिसमें कई बिन्दुओं पर जांच कर प्रतिवेदन की मांग किया गया है। तथा खेल प्राधिकरण द्वारा भी स्थल निरीक्षण एवं कागज़ी प्रकिया का जांच किया जाएगा। इस दिशा में पूर्व जिला पार्षद सदस्य श्रीराम राय ने काफी सराहनीय पहल कर रहे हैं। इससे यहां खेल मैदान निर्माण के साथ -साथ बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जा सकेगा।

मौके पर पूर्व जीप सदस्य श्रीराम राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, जवाहर राय, शंकर महंत, सरोज राय, रामू कुमार, अमरजीत कुमार, रुपेश कुमार,डा शंभू राय सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट