डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में में खसरा फैल रहा है। अब तक इन इलाकों में लगभग 10 बच्चों में खसरा के लक्षण मिलने की सुचना प्राप्त हो रही है। संक्रमित बच्चों को ANM और आशा के माध्यम से दवा उलब्ध कराई गयी है.यह संक्रमण घुमंतू समुदाय में विशेष रूप से फैल रहा है।
इसका कारण बच्चों का समय पर टिकाकरण नहीं होना भी माना जा रहा है.बताते चलें कि कल जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर ब्लड सैंपल लेने के लिए पहुंची तो घुमंतू समुदाय के सभी परिवार अपने झुग्गी झोपड़ी छोड़कर घंटे तक गायब रहे।प्रखंड से लेकर जिला तक की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनप्रतिनिधि भी यहां पर लोगों को समझने का कार्य किया लेकिन घुमंतु समुदाय ने उनकी एक नहीं मानी. यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटे तक चलता रहा अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम को खाली हाथ बिना सैंपल लिए वापस लौटना पड़ा.
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट