वीरपुर खरमौली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने भाषण में प्रमण्डल स्तर पर पाया प्रथम स्थान

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय  खरमौली  के छात्र साजन कुमार ने विज्ञान भाषण में प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर प्रखंड व जिला का मान सम्मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता मुंगेर डायट में बुधवार को आयोजित हुई।

जिसमें जिला स्तर से चयनित साजन कुमार ने कार्बन उत्सर्जन का स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर शानदार भाषण दिया। उसने प्रमंडल के अन्य सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अब वह विज्ञान दिवस के अवसर पर पटना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुंगेर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगा।

उल्लेखनीय है कि हाई स्कूल स्तर की यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर से राज्य स्तर तक आयोजित की जा रही है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के एचएम संत कुमार सहनी व सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र को काफी मेधावी व परिश्रमी बताया।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट