डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड परिसर स्थित मैदान में गुरुवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से प्रखण्ड क़ृषि कार्यालय बरौनी के तत्वावधान में प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड क़ृषि पदाधिकारी बरौनी विजय कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन एटीएम सह प्रभारी बीटीएम कुन्दन कुमार ने किया। कार्यक्रम में शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बेगूसराय राज श्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरीफ़ महोत्सव पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत किसानों को उचित मूल्य पर बीज,खाद और कीटनाशक दवा ससमय उपलब्ध कराना और उसके लिए तय अनुदान की प्रक्रिया का फ्लॉअप करते रहें सभी कृषि समन्वयक। ऐसा नहीं करते पाए जाने तथा लॉग-इन आईडी पर पैंडिंग दिखने पर तत्काल प्रभाव से कारवाई की जाएगी। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसका पूरा पूरा ख्याल रखें। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि कई किसान खेत में पटवन करा चुके हैं पर अभी तक मक्का का बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
मौके पर कृषक चौधरी चरण सिंह, गोपाल साह, नितिन कुमार, अजीत कुमार, नीशा देवी, मंजू देवी, इंदू देवी, आशा देवी, सरिता देवी, पुतूल देवी, बेवी देवी, विभा देवी, शोभा देवी, उमेश पंडित, जनार्दन सिंह के अलावा एटीएम भावना चौधरी, किसान सलाहकार राज कुमार, श्याम कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार चौधरी, पंकज कुमार एवं कृषि समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट