डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में लोक आस्था का चार दिनी महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन बुधवार को रात्रि समय व्रतियों ने खीर पुरी का प्रसाद तैयार कर दाता दीनानाथ को समर्पित करते हुए खरना अनुष्ठान का महाप्रसाद ग्रहण किया । अपने कुटुंबों के बीच भी प्रसाद का वितरण किया। इस प्रकार खरना अनुष्ठान संपन्न हुआ।
अब से 48 घंटे का निर्जला उपवास कर छठवृत्ति द्वारा आज गुरुवार को संध्या समय अस्ता चल गामी सूर्य को प्रथम अर्घ समर्पित किया जाएगा । शुक्रवार के सुबह उदयाचल सूर्य को अर्घ अर्पण करने के पश्चात पारण अनुष्ठान के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय यह महापर्व संपन्न हो जाएगा । लोक अआस्था और प्रकृति पूजा के इस महापर्व को लेकर संपूर्ण वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया है।
संपूर्ण माहौल शारदा सिन्हा के छठ लोकगीतों से गूंजायमान मन है ।मानो लोग उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित कर रहे हो। ऊंच नीच ,अगर पिछड़ा, अमीर गरीब ,तमाम भेदभाव नष्ट हो गए हैं। और सभी एक दूसरे के साथ मिलजुल कर प्रकृति के उत्सव को मनाने में तल्लीन हो गए हैं जिससे माहौल भक्ति में हो गया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट