खगड़िया पुलिस ने कुख्यात 50 हजार इनामी अपराधी रणबीर यादव सहित तीन अपराधी को हथियार और चारपहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार

खगडिया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में मोबाइल ट्रेस के आधार पर रणवीर यादव को मुंगेर पुल NH 31 /NH 33 पर से हथियार के साथ और वाहन के साथ किया गया गिरफ्तार।

खगडिया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में मोबाइल ट्रेस के आधार पर रणवीर यादव को मुंगेर पुल NH 31 /NH 33 पर से हथियार के साथ और वाहन के साथ किया गया गिरफ्तार।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया मानसी थाना क्षेत्र के अपराधी पचास हजार इनामी रणवीर यादव को हथियार के साथ एसटीएफ ने धर दबोचा। अपराधी मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी नुनु यादव का पुत्र रणवीर यादव है। जो वर्षों से फरार चल ररा था। जो कई कांडो का अभियुक्त था।

जो की मानसी पुलिस एवं जिला पुलिस के पकड़ से बाहर था। एवं पुलिस के लिए बहुत ज्यादा सर दर्द बना हुआ था। जहां एसटीएफ पुलिस के संयुक्त कारवाई में मोबाइल ट्रेस के आधार पर रणवीर यादव को मुंगेर पुल NH 31 /NH 33 पर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया ।

एसटीएफ पुलिस ने बताया की रणवीर यादव के साथ उनके दो अन्य सहयोगियों को हथियार को भी पकड़ा गया। जिसमें अम्बिका यादव का पुत्र लालु यादव, एवं मो निहाल उद्दीन का पुत्र मो जावेद है, दोनों मधेपुरा जिला के फुलौत गांव के ओपी थाना क्षेत्र का बताया जाता है।

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, पांच जिन्दा 3.15 बोर का कारतुस, लाल रंग का सुजिक्की कार, तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। इधर खगड़िया पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने पुष्टि किया है। जांच पड़ताल के बाद तीनों अपराधी को न्याय के हिरासत में भेजा जाएगा।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

#khagria