खगड़िया में शादी समारोह में भोज में मुर्गा चावल खाने से 60 बच्चे बीमार, 10 बच्चे की स्थिति नाजुक

खगड़िया जिला के लड़ही गांव के वार्ड-01 अंतर्गत साहेब टोला के महादलित वस्ती की घटना।

खगड़िया जिला के लड़ही गांव के वार्ड-01 अंतर्गत साहेब टोला के महादलित वस्ती की घटना, फूड प्वाइजन से 60 बच्चे हुए बीमार।

डीएनबी भारत डेस्क 
खगड़िया जिला से बड़ी खबर आ रही है जिसमें शादी समारोह में भोज के दौरान मुर्गा चावल खाने के बाद फूड प्वाइजन से 60 बच्चों के बिमार होने की सूचना है। जानकारों के मुताबिक
भोज खाने के 10 मिनट बाद ही में बच्चे और बुजुर्ग बेहोश होने लगे। स्थानीय लोगों की तत्परता से सबों को प्राथमिक उपचार के लिए अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जिसके बाद कुछ बच्चे को खगड़िया सदर अस्पताल रेफर किये जाने की सूचना है।

घटना के बाद ग्रामीणों में मचा हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि महादलित के परिवार लड़ही गांव के वार्ड-01 अंतर्गत साहेब टोला के महादलित वस्ती में शादी समारोह के आयोजन पर मुर्गा-चावल का भोज खाने में 60 बच्चे के बीमार होने की सूचना है जिसमें ,6 की स्थिति नाजुक बताईजा रही है। वहीं
अलौली थाना पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं खगड़िया डीएपी ने फोन पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और डॉक्टर की एक टीम को भेजा गया है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

Begusarai