महिला सिपाही के पति को इंसास राइफल चमकाना पड़ा महंगा, सोसल मीडिया पर विडियो वायरल

खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड स्थित बरे पंचायत के संगठिया अंतर्गत वार्ड नं 10 का मामला, युवक गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस।

खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड स्थित बरे पंचायत के संगठिया अंतर्गत वार्ड नं 10 का मामला, युवक गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस।

डीएनबी भारत डेस्क 

सांइया भये कोतवाल, तो डर कहे का ,ये तो आप ने सुना होगा ,मगर मेहरारू भये कोतवाल ये आपने नहीं सुना होगा। नया मामला सामने आया जहां महिला सिपाही के इंसास राइफल हथियार से पति द्वारा वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वीडियो रील बनाकर वायरल करना महंगा पर गया है। जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड स्थित बरे पंचायत के संगठिया अंतर्गत वार्ड नं 10 निवासी संजीव सिंह के पुत्र मोनू कुमार को गंगौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक अपने सिपाही पत्नी के इंसास राइफल से वालीवुड स्टाइल में हथियार से करतब दिखाता वीडियो बनाकर सोसल मीडया पर वायरल कर दिया है। वहीं इस मामले को संज्ञान में लेकर खगड़िया एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं  गिरफ्तार युवक ने बताया कि इंसास रायफल उसकी सिपाही पत्नी का है, जो बेतिया में पोस्टेड है। खगड़िया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

नोट- सोसल मीडिया पर वायरल इस विडियो के सत्यता की पुष्टी डीएनबी भारत की टीम नहीं करती है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

#khagria