खगड़िया जिला के गोगरी के छोटी बौरना बांध चौक के पास की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया गोगरी अनुमंडल में इन दोनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है। बीते 12 दिनों के अंदर आधा दर्जन लोगों की हत्या हो चुकी है। इसी क्रम में एकबार फिर बदमाशों ने एक 21 वर्षीय युवक को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया है।
मृतक युवक की पहचान रामपुर गांव निवासी मो कयुम का पुत्र मो सोनू के रूप में हुआ। जिसकी हत्या दो गुटों के झड़प में हो गयी। मोहम्मद सोनू का शनिवार को दिन में फोन पर किसी से बहस हुआ था। फोन पर बहस होने के बाद मो सोनू सात आठ साथियों के साथ गोगरी के छोटी बौरना बांध चौक पर गया था।
जहां दूसरे गुट के लोगों के साथ मारपीट की घटना में मृतक के उपर चाकूबाजी में मो सोनू को पेट और सीने पर चाकू से वार किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं चाकूबाजी में सोनू का एक दोस्त मो अरमान भी घायल हो गया है। जिसका इलाज गोगरी रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है।
वहीं पिछले 12 दिन की घटनाक्रम पर नजर दें तो बीते 10 अक्टूबर को गोगरी थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 14 उसरी गांव में सरेआम शाम को कामाख्या यादव के 40 वर्षीय पुत्र वीर प्रकाश यादव उर्फ बीरो पहलवान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, घटना को अंजाम देने आए शूटर मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर गांव निवासी स्वर्गीय हिसाबी यादव के पुत्र संतोष यादव को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला था।
बीते 15 अक्टूबर को अपराधियों ने पतला गांव के वार्ड संख्या 16 निवासी मिथिलेश सिंह उर्फ मुकुंद कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, अपने वासा पर बैठे मिथिलेश सिंह पर अचानक बदमाशों ने कई चक्र गोलियां चलाई जिसमें दी. मिथिलेश सिंहशकी हत्या हो गई, 19 अक्टूबर को गोगरी थाना क्षेत्र के मीरगंज बहियार में दो युवकों को धारदार हथियार से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया और शनिवार 21अक्टूबर को एक युवक की दिन दहाड़े चाकू घोंप कर हत्या। जिला पुलिसअपराध नियंत्रण में नाकाम है तो जिला के आमनागरिकों व व्पयवसायियों में दहशत का माहौल।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार