डीएनबी भारत डेस्क
रासायनिक खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। खोदावंदपुर उर्वरक निगरानी समिति की बुधवार को हुई बैठक में बीडीओ नवनीत नमन ने यह चेतावनी उर्वरक विक्रेताओं को दिया। उन्होंने कहा कि उर्वरक बिक्रेता खाद वितरण कार्य में पारदर्शिता रखें।
बैठक में प्रखंड कृषि समन्वयक रंजय कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड में अभी खाद की किल्लत नहीं है। यूरिया,डीएपी आदि रासायनिक खाद को निर्धारित मूल्य पर बेचने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है। यदि कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए में खाद बेचते पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट