डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना पुलिस द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद,बिहार, पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को झांसा देकर फर्जीवाड़ा एवं ठगी करने के संबंध में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विगत रात्रि में परबत्ता थाना पुलिस को सूचना मिली कि परबत्ता बाजार अंतर्गत चंद्रकमल विवाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ व्यक्ति एकत्रित हुए हैं।
वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परबत्ता थाना पुलिस चंद्रकमल विवाह भवन पहुँची तो पाया कि विवाह भवन के अंदर जमा करीब 70 व्यक्ति केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार, पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। मामले को संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोगरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। दिशा-निर्देश के अनुपालन के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोगरी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट