साफ-सफाई एवं खान-पान पर संवेदक को जमकर क्लास लगाया
डीएनबी भारत डेस्क
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर कायाकल्प टीम ने सोमवार को दोपहर में सीएचसी बरौनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में राज्य स्वास्थ्य समिति एसपीओ, एनओएचपी एसएचएसबी पटना डा सुनील कुमार एवं यूनिसेफ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी डा शयीद तारीक अहमद शामिल थे।
कायाकल्प टीम ने सीएचसी बरौनी परिसर में ओपीडी,आईपीडी, प्रसव कक्ष, कंगारू कक्ष, एनबीसीसी, वार्ड, ओटी, ओटो कलेव, लैब, एक्स-रे कक्ष, टीबी वार्ड, दवा वितरण प्रणाली, रक्त जांच प्रक्रिया, इन्फेक्शन कन्ट्रोल,एम्बुलेंस सेवा, दवा भंडारण, आरबीएसके, नियमित टीकाकरण, विभिन्न विभागों के पंजीयों का अवलोकन किया।
जिसमें से मुख्य रूप से साफ-सफाई, खान-पान, इन्फेक्शन कन्ट्रोल पर नाराजगी जताई तथा पन्द्रह दिन के भीतर इसे दुर करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा एवं बीएचएम संजय कुमार को दिया।
वहीं इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा स्निग्धा कुमारी, डा सुशील कुमार, डा संगीता कुमारी, डा राधा कुमारी, डा मोनिका कुमारी, आरबीएसके चिकित्सक रतीश रमन, डा राजीव कुमार , प्रधान लिपिक अनील पासवान, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, बीएम लाल मोहन, बीसीएम रानी कुमारी, जीएनएम बीभा भारती, सुमन कुमारी, बबीता कुमारी, अमिषा कुमारी, रेखा कुमारी, नितिन कुमार , स्टोर कीपर अनिल कुमार मिश्रा, सीसीएच सीमा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट