डीएनबी भारत डेस्क
सोमवार की शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने ओटी , प्रसव कक्ष ,चेंजिंग रूम ,निबंधन काउंटर ,पंजीयन काउंटर , पार्किंग व्यवस्था,इमरजेंसी कक्ष, वाह्य कक्ष ,भारती वार्ड वार्ड के बेड, सतरंगी चादर ,लाइट, साफ सफाई, जनरेटर ,डी फ्रीजर, डी फ्रीजर के मेंटेन ,चाइल्ड केयर, एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सकों का पदस्थापन, उपस्थित, महिला चिकित्सकों के पदस्थापन की संख्या, दवा वितरण कक्ष, जांच घर, शौचालय, खानपान, वार्ड के बेड की व्यवस्था, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, वाहन ,आगंतुक कक्ष, पेयजल की व्यवस्था महिला पुरुष शौचालय ,मूत्रालय,कचरा डिस्पोजल स्थलसहित तमाम सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
काश इस तरह के अधिकारी अक्सर निरीक्षण करते या औचक निरीक्षण करते, तो अस्पताल के वास्तविक स्थिति जो अन्य दिनों में रहता है उसकी जानकारी मिलता। निरीक्षण टीम के सदस्यों ने बताया कि हमने धरातल पर जो कुछ भी देखा है उसका निरीक्षण रिपोर्ट सरकार को समर्पित करेंगे। तदनुसार इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर व्यवस्था के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाता है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट