कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने किया खोदावंदपुर सीएचसी का निरीक्षण

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

सोमवार की शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने ओटी , प्रसव कक्ष ,चेंजिंग रूम ,निबंधन काउंटर ,पंजीयन काउंटर , पार्किंग व्यवस्था,इमरजेंसी कक्ष, वाह्य कक्ष ,भारती वार्ड वार्ड के बेड, सतरंगी चादर ,लाइट, साफ सफाई, जनरेटर ,डी फ्रीजर, डी फ्रीजर के मेंटेन ,चाइल्ड केयर, एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सकों का पदस्थापन, उपस्थित, महिला चिकित्सकों के पदस्थापन की संख्या, दवा वितरण कक्ष, जांच घर, शौचालय, खानपान, वार्ड के बेड की व्यवस्था, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, वाहन ,आगंतुक कक्ष, पेयजल की व्यवस्था महिला पुरुष शौचालय ,मूत्रालय,कचरा डिस्पोजल स्थलसहित तमाम सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।

कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने किया खोदावंदपुर सीएचसी का निरीक्षण 2और जहां कहीं भी त्रुटि पाई प्रबंधन को अभिलंब उसमें सुधार करने उसे पूर्णतह ठीक करने का हिदायत दिया। टीम के सदस्यों ने दवा वितरण केंद्र एवं पंजीयन काउंटर के समीप दिव्यांगजनों वृद्ध जनों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग काउंटर और बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। यदि एक से अधिक काउंटर संभव नहीं है तो एक ही काउंटर पर दिव्यांगजनों, वृद्ध जनों को पहले प्राथमिकता देने संबंधी  लिखवाने का निर्देश दिया। अस्पताल के दीवारों पर सरकार द्वारा रोगी के हित में प्रदत्त सुख सुविधाओं को लिखने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार एवं अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बताते चले की कायाकल्प के राज्य स्तरीय टीम के आने का पूर्व सूचना होने के कारण आज अस्पताल में साफ सफाई चिकित्सा एवं कर्मियों के यूनिफॉर्म में होना ,खान-पान की व्यवस्था, सतरंगी चादर सब अप टू डेट था ।

काश इस तरह के अधिकारी अक्सर निरीक्षण करते या औचक निरीक्षण करते, तो अस्पताल के वास्तविक स्थिति जो अन्य दिनों में रहता है उसकी जानकारी मिलता। निरीक्षण टीम के सदस्यों ने बताया कि हमने धरातल पर जो कुछ भी देखा है उसका निरीक्षण रिपोर्ट सरकार को समर्पित करेंगे।  तदनुसार इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर व्यवस्था के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाता है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article