कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 04 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का किया जाएगा परिचालन

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर अगले आदेश तक एक-एक मिनट का दिया गया ठहराव।

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर अगले आदेश तक एक-एक मिनट का दिया गया ठहराव।

डीएनबी भारत डेस्क 

सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 07 एवं 08 नवम्बर, 2022 को 04 जोड़ी मेला स्पेशल सवारी गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है । इसके अलावा दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी।

कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल का परिचालन

1.गाड़ी सं. 05202/05201 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल – यह गाड़ी सोनपुर और मुजफ्फरपुर के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी। गाड़ी सं. 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालू नगर रूकते हुये 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, यह गाड़ी 05201 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 04.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल* – यह गाड़ी सोनपुर और छपरा के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी । गाड़ी सं. 05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.15 बजे खुलकर परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रूकते हुये 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी में यह गाड़ी 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 07 एवं 08 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 06.10 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

3. गाड़ी सं. 05205/05206 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल*– यह गाड़ी सोनपुर और पाटलीपुत्र के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी । गाड़ी सं. 05205 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.05 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 00.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी । वापसी में 05206 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 07 एवं 08 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 01.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 01.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

*4. गाड़ी सं. 05251/05252 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल* – यह गाड़ी सोनपुर और पाटलीपुत्र के बीच 02 फेरे चलाई जायेगी । गाड़ी सं. 05251 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 02.00 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 02.35 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी । वापसी में यह गाड़ी 05252 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 07 एवं 08 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 03.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 07 एवं 08 नवम्बर, 2019 के बीच निम्नलिखित रेलखंडों पर विभिन्न ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव कई स्टेशनों पर दिया गया है:

*मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड पर निम्न ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है:*

1. गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर ठहराव ।
2. गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 15202 रक्सौल-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशनों पर ठहराव ।
3. गाड़ी संख्या 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर ठहराव ।
4. गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशनों ठहराव । (केवल 07.11.22 को)
5. गाड़ी संख्या 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस का रामदयालूनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है । (केवल 08.11.22 को )

*सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर पर निम्न ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है:*

1. गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल का घोसवर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ।
2. गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ।
3. गाड़ी सं.14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर (केवल 07.11.22 को)
4. गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ।
5. गाड़ी सं. 15516 दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का सोनपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर
6. गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालूनगर स्टेशनों पर ।

*सोनपुर-छपरा रेलखंड पर पर निम्न ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है*
1. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एवं गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर ।
2. गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बाड़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर (केवल 07.11.22 को )
3. गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर (केवल 07.11.22 को )
4. गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस का परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर (केवल 08.11.22 को )
5. गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर (केवल 07.11.22 को )
6. गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु जमुना एक्सप्रेस का सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल एवं गोल्डिनगंज स्टेशनों पर (केवल 08.11.22 को )

*छपरा-सोनपुर रेलखंड पर पर निम्न ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है:*
1. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल का गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव तथा परमानंदपुर स्टेशनों पर ।
2. गाड़ी संख्या 4674 शहीद एक्सप्रेस का गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर एवं सोनपुर स्टेशन पर (केवल 07.11.22 को)
3. गाड़ी संख्या 14650 सरयु जमुना एक्सप्रेस का गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर एवं सोनपुर स्टेशन पर (केवल 08.11.22 को)

*सोनपुर/हाजीपुर-बछवारा रेलखंड पर* – सोनपुर मंडल के शाहपुर पटोरी रेलखंड में गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का चकसिकंदर और सहदेई बुजुर्ग में स्टेशनों पर एक-एक मिनट का ठहराव दिया गया है ।

 

Comments (0)
Add Comment