नालंदा:कर्पूरी जनता दल से संजय राजेश और नकी भारतीय एकता पार्टी से रमेश कुमार ने कराया अपना नामांकन

 

नामांकन के बाद किया जीत का दावा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कर्पूरी जनता दल के प्रत्याशी संजय राजेश और नकी भारतीय एकता पार्टी से रमेश कुमार ने 13 मई को अपना नामांकन अपार चर्चा दाखिल किया नामांकन प्रचार दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी संजय राजेश और रमेश कुमार का भव्य स्वागत किया।

नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रत्याशी संजय राजेश ने कहा कि अभी तो सिर्फ एक झांकी है पूरी लड़ाई अभी बाकी है उन्होंने कहा कि इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव हमारी नहीं बल्कि बिहार की एक जनता का चुनाव है अब जनता तय करें कि किस तरह से 15 साल के नीतीश कुमार के किले को ध्वस्त है। रमेश कुमार और संजय राजेश ने अपने जीत के दावे को भी पक्का किया।

दोनो प्रत्याशियो ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना है क्योंकि आज सरकारी दफ्तरों में बिना चढ़ावे का कोई भी कार्य नहीं होता है। उन्होंने दावा किया कि अगर मुझे जनता इस बार जीत का माला पहनाती है तो मैं निश्चित तौर पर हर विकास के कार्य को पूरा करने का काम करूंगा।

डीएनबी भारत डेस्क