अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 

आगामी 16 फरवरी को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और राज्य महासंघ के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे आगामी 16 फरवरी को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और राज्य महासंघ के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. इसके मद्देनजर आज बेगूसराय शाखा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके पहले यह प्रदर्शन विभिन्न रास्तो से होते हुई  जहाँ डीएम कार्यालय पहुंचा जहाँ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन हड़ताल नोटिस और मांगो को लेकर आयोजित किया गया था.

इस संबंध में राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शशिकांत राय ने बताया कि 16 फरवरी को देशव्यापी यह हड़ताल मुख्य रूप से पुरानी पेंशन लागू करने, ठेका संविदा, डेली वेजेस कर्मचारी की सेवा नियमित करने रिक्त पदों पर बहाली करने, आठवां पे कमीशन का गठन 5 वर्ष पर वेतन सुधार, 18 महीने का बकाया DA का भुगतान करने, निजीकरण पर रोक,श्रम कानून में संशोधन, नई शिक्षा नीति की वापसी, महंगाई पर रोक एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूर करने सहित सात सूत्री मांगो के समर्थन में आयोजित है.

इसी के मद्देनज़र आज यह प्रदर्शन आयोजित किया गया है. इस मौके पर शशिकांत राय ने कहा कि अगर इस हड़ताल के बाद भी सरकार नहीं जगी तो आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होने कहाँ की सरकार राम मंदिर के नाम पर भावना को बढ़ा चढ़ा कर वाजिद आपको कुचलने का काम कर रही है. शशिकांत राय ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार राम को पेटेंट कर वोट को अपना बनाने की कोशिश करने का काम कर रही है.

डीएनबी भारत डेस्क