जेडीयू एमएलसी संजय सिंह पहुंचे नालंदा, जदयू कार्यकर्ता ने  किया भव्य स्वागत

आगामी 28 जनवरी 2024 को तारीख को पटना के मिलर हाई स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

जेडीयू नेता व एमएलसी संजय सिंह बेन प्रखंड के वेन बाजार पहुंचे, जहां जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर ही एक भव्य प्रतिमा लगाने की मांग की गई थी।

आज मुख्यमंत्री के प्रयास से पटना में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। आगामी 28 जनवरी 2024 को तारीख को पटना के मिलर हाई स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। जिसको लेकर नालंदा के वेन प्रखंड में लोगो को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने आए है।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी जात से बंधे हुए नहीं थे। उनके साथ सभी जाति के लोग थे।वही पांच राज्यों के चुनावी एग्जिट पोल को लेकर संजय सिंह ने कहा इस वार के चुनाव में कांटे की टक्कर दिख रही है। महागठबंधन का एक ही उद्देश्य है। बीजेपी भगाओ देश बचाओ।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा