कानपुर में बड़ा रेल हादसा- साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं

कानपुर में बड़ा रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं

डीएनबी भारत डेस्क 

गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस कानपुर भीमसेन खंड में शुक्रवार की देर रात लगभग 2:30 बजे ट्रेन की कई बोगी पटरी से उतर गई. उक्त घटना में ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतरने की बात सामने आई है. हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए. यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. फिलहाल, कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच गये हैं. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि हादसा बोल्डर टकराने से हुआ है. हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों के रास्ते बदले गए.

#indianrail