अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मो॰ अबू तमीम ने किया।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधन में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी से मशहूर स्व॰श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 107 वीं जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर एक सभा का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मो॰ अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने देश को मजबूत सुदृढ़ बनाने मे श्रीमती गांधी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके मार्ग पर चलने का आम कार्यकर्ताओं का आवाहन किया।
आगे उन्होने कहा कि वह देश की ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नेत्री थी और विश्व का तत्कालीन नेतृत्व उनका लोहा मानता था। आज के बंगलादेश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी। श्रीमती गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, उन्होने अपने संकल्प से भारत को एक महान राष्ट्र बनाया। इस अवसर अन्य लोगों के महिला कांग्रेस की अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता, एस०सी० विभाग के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान,
नगर अध्यक्ष डोमन राय, ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, एस० सी० विभाग के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह हजारी, वारिसनगर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो० महफूज आलम, कृष्ण कुमार राय, आसिफ शमीम, आकाश सिंह, मो० अरमान, सविता कुमारी, रंजन कुमार, अवधेश कुमार राय, राम शंकर राय, प्रशांत कुमार, शमीमा फरहत, प्रमोद कुमार सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य लोगों ने भी उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट