दोनों नेताओं के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर एक सभा का आयोजन किया
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी से मशहूर स्व॰ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 40 वीं पुण्य तिथि शहादत दिवस के रूप में तथा भारत के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल कि 149वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर दोनों नेताओं के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो॰ अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण मे अबू तमीम ने देश को मजबूत सुदृढ़ बनाने मे दोनों नेताओं के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके मार्ग पर चलने का आम कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। आगे उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एवं श्रीमती गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट