डीएनबी भारत डेस्क
एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ जवान ने थप्पड़ मार दिया।
मामले में थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए कंगना रनौत ने कहा कि जब मैं सिक्योरिटी चेक इन कर रही थी तभी उक्त महिला सीआईएसएफ जवान ने थप्पड़ मार दिया और दुर्व्यवहार भी किया। मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी महिला सीआईएसएफ जवान किसान आंदोलन के विरोध में कंगना के बयान के कारण यह कदम उठाया है।
महिला जवान को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी सीआईएसएफ जवान की पहचान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) के रूप में की गई।