दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई लोग…

डीएनबी भारत डेस्क 

नई जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेल दुर्घटना में पांच लोगों के मौत हो जाने की सूचना मिल रही है वहीं कई लोग जख्मी हैं। मिली जानकारी के अनुसार कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी तभी पीछे से एक मालगाड़ी ने भीषण टक्कर मार दी। टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगी क्षतिग्रस्त हो गई है।

दुर्घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। सिलीगुड़ी में सुबह से बारिश की वजह से बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है। दुर्घटना के बाद रूट पर परिचालन बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 30 यात्री जख्मी हो गए हैं।

रेल दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख जताया और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि दार्जिलिंग जिला के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। राहत, बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है। हादसा बिहार के किशनगंज के समीप घटी है।

वहीं घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिल कर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। वहीं सीपीआरओ/एनएफआर ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। सीपीआरओ ने एक बयान में कहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा के पीछे से टक्कर की खबर मिली है। फिलहाल दुर्घटना में कितने घायल हुए हैं और कितने लोगों की हताहत की खबर है इसके विवरण की प्रतीक्षित की जा रही है।

biharBihar newsDarjeelingDNBDNB Bharatrail AccidentrailwayWest Bengal