कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के वेद विभाग के उपाचार्य डॉ सत्यवान कुमार के निधन से मिथिलांचल में शोक

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के वेद विभाग के उपचार्य डॉ सत्यवान कुमार के आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण मिथिलांचल में शोक की लहर है। उनके निधन पर विद्वानों और शिक्षा प्रेमियों ने अपनी शोक संवेदना जताई है। डॉ सत्यवान कुमार के निधन पर मिथिला शिक्षा मंच से सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने  कहा है कि डॉ  कुमार के निधन से मिथिला ने अपना एक युवा विद्वान को खो दिया है।

आने वाले समय में उनके जगह को भरा नहीं जा सकता हैं। डॉ सत्यवान कम उम्र में एक परिपक्व कथा वाचक,वेद के प्रवक्ता तथा युवा शिक्षाविद् और अत्यंत मृदुभाषी के रूप में जाने जाते उनके निधन पर वाराणसी के रहनेवाले व अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संस्थापक डॉ धनाकर ठाकुर, महासचिव डॉ नारायण यादव  मिथिला विधार्थी परिषद् जयनगर के संयोजक प्रो ममता झा शिममर फिल्म्स मुंबई के डायरेक्टर  सुमित सुमन के अलावे दिल्ली से मैथिली लोक गायिका सोनी चौधरी,

पटना से परशुराम सेवा संस्थान के संयोजक जितेन्द्र मिश्र, सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ सिमारियाधाम से स्वामी चिदातमन जी महाराज, रविन्द्र ब्रह्मचारी, स्वामी चिदातमन वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान सिमारियाधाम से अध्यक्ष डॉ घनश्याम झा, सचिव सुधीर चौधरी, निदेशक डॉ विजय कुमार झा,सह निदेशक विनय कुमार झा, श्रीधाम शोकहारा बरौनी से श्याम सनातन,गुरुधाम रुदौली से लक्ष्मण जी, श्री राम भारद्वाज, शिक्षा विहार के निदेशक शुशांत चन्द्र मिश्र,

श्री सर्वेश्वर धाम पटसा के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय मिश्र, मिथिला जागृति मिशन, सहरसा से ई सुरेश्वर पोद्दार, शिक्षाविद् डॉ हीरा नंद झा, प्रो प्रमोद कुमार चौधरी, डॉ परमानन्द लाभ,बीहट से मनोज कुमार,समसा से राजीव कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश पासवान,लोक गायिका सुश्री रागिनी झा, शोधार्थी रुबी सुनैना आदि ने अपनी शोक संवेदना जताई है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट