नालंदा:8 नवंबर को बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में लोजपा(आर) के द्वारा किया जायेगा जनसंवाद का आयोजन,राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे शिरकत

 

डीएनबी भारत डेस्क

अन्य पार्टियों की तरह लोग जनशक्ति पार्टी एवं विलास भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है तभी तो लगातार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लोग जनशक्ति पार्टी नालंदा जिले में काफी सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आगामी 8 नवंबर दिन बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान का आगमन होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक सतीश कुमार के द्वारा बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत में घूम-घूम कर लोगों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं।करीब तीस हजार लोगो का इस कार्यक्रम में आने की संभावना है।

इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेताओं के द्वारा लगभग 33 वर्षों से बड़े भाई छोटे भाई के द्वारा बिहार में राज किया जा रहा है। लेकिन 33 सालों में किसान, मजदूर परेशान है वहीं युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा