डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में स्थित अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में बरौनी प्रखण्ड सहित जिले के सभी प्रखंडों से आए चिकित्सकों व स्वास्थ्य तथा एम्बुलेंस कर्मियों ने पूरी तन्मयता और जिम्मेदारी से बढ़कर सेवा भाव से कल्पवासियों का सेवा किया है। स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों द्वारा बीच-बीच में किया जाता रहा।
केन्द्र का संचालन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, प्रबंधन प्रबंधक संजय कुमार ने स्टोर कीपर अनिल कुमार मिश्रा, सुरेश यादव, ललन कुमार लालदेव, नरेन्द्र कुमार, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी धर्मेन्द्र कुमार के सहयोग से किया।
इस अवसर पर चिकित्सक डा ए के ठाकुर, कांतेश कुमार, रामाशीष उर्फ रामाभाय, शुकेश कुमार, सुजीत कुमार, मोहीत कुमार, राहुल कुमार,पवन कुमार, सीएचओ लवली कुमारी, खगेन्द्र वैभव, एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, रामप्रीत कुमार, मनीष मंडल, ललन कुमार, मो चांद बाबू,मो अरशद, चालक दल में गोपाल पासवान, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, चिरंजीवी महाराज,रीतेश कुमार, संजीव कुमार यादव एवं बरौनी प्रखण्ड सहित जिले के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर सेवा देने का काम किया है। इस आशय की जानकारी मास मेला में अपना अंतिम शिफ्ट के ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट