खोदावंदपुर प्रखंड में कालीपूजा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में कालीपूजा को लेकर गुरुवार की सुबह गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा काली मंदिर परिसर से गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से सीमान चौक, सर्कल चौक, तारा चौक से फफौत पुल चौक होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के नरहन घाट पहुंची और गायत्री परिवार से जुड़े जवाहर महतो समेत अन्य विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया,

उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ उसी रास्ते से होते हुए तारा सर्कल चौक से चकवा, खोदावंदपुर गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गयी। कलश शोभायात्रा में पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, राम पदारथ महतो, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नवीन कुमार धर्म, रामबालक रजक, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल थे।

kalipuइसकी जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी संतोष कुमार शर्मा, रवीन्द्र कुमार, अनिल ठाकुर आदि ने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह में कलश शोभायात्रा निकाली गयी और शाम में मां काली के प्रतिमा का जागरण किया गया। उन्होंने बताया कि यहां भजन कीर्तन, हवन, पूजन के अलावे दो व तीन नवम्बर की रात्रि में विदेशिया नाच कार्यक्रम आयोजित की जायेगी, जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट