खोदावंदपुर में कलश शोभायात्रा के साथ अष्ट्याम यज्ञ शुरू

 

खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत मेघौल पंचायत के मलमल्ला ग्राम मे शिव मंदिर के प्रांगण में अष्टयाम यज्ञ की शुभ-आरंभ को लेकर गुरुवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में 151 कन्याओं ने यज्ञ परिसर से कलश लेकर मलमल्ला होते हुए मेघौल पेठिया गांव के रास्ते बूढी गंडक नदी पहुंचकर पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद कलश में जल संग्रह भरा। तत्पश्चात कलश यात्रियों को मेघौल गांव का भ्रमण करते हुए मेघौल पेठिया के रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंचाया गया।

पुनः वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कलश स्थापित कर श्री सीताराम नाम अखंड जाप मंत्र का शुभारंभ किया गया। यज्ञ में स्थानीय कीर्तन मंडली कलाकारों के द्वारा श्री राम नाम मंत्र जाप के उच्चारण से पूरा वातावरण राम में हो गया। यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं का भी भारी उत्साह देखा गया।