कैमूर जिला पुलिस ने बच्चा अपरहण मामले का किया उद्वेदन, एक महिला सहित सात गिरफ्तार

15 जून को कैमूर जिला के कुदरा थाना में आवेदक नुआंव थाना क्षेत्र के मेला नुआंव गांव निवासी ने फमअपने बच्चे के अपहरण किये जाने का मामला कराया था दर्ज

15 जून को कैमूर जिला के कुदरा थाना में आवेदक नुआंव थाना क्षेत्र के मेला नुआंव गांव निवासी ने फमअपने बच्चे के अपहरण किये जाने का मामला कराया था दर्ज

डीएनबी भारत डेस्क 

40 दिन बाद कैमूर जिला के कुदरा से एक बच्चा का हुआ अपरहण मामले का कैमूर पुलिस ने किया उद्वेदन करने में सफलता पाई है। एसपी कैमूर ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर की गई स्नेस्पे पुलिस टीम ने तकनीकी पुलिस टीम की सहायता से बच्चा अपरहण करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

प्रेस वर्ता में मीडिया को जानकारी देते हुये एसपी कैमूर ललित मोहन शर्मा ने बताया कि एक बच्चा हुए अपरहण मामले का कैमूर पुलिस ने उद्वेदन किया है। कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 15 जून 2024 को कुदरा थाना में आवेदक नुआंव थाना क्षेत्र के मेला नुआंव गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने अपने बच्चा अपरहण होने का प्राथमिकी दर्ज कराया थी।

जहां इस घटना में डीआईजी के द्वारा एक टीम गठन किया गया। उसके बाद अनुसंधान के तहत कार्रवाई करते हुए बच्चा को सकुशल बरामद करने केसाथ पुलिस टीम ने एक महिला सहित सात लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

अपहरण की घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बच्चा अपरहण करने से पहले आरोपियों द्वारा बच्चे के घर के आसपास 2 दिन रेकी की गई थी। उसके बाद अपरहण की घटना को अंजाम दिया गया था। सभी गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी

#kaimurpolice