डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की छुट्टी स्वीकृत कर ली गई है। के के पाठक 3 जून से 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे। के के पाठक की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के के पाठक के सभी पदभार को संभालेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अपर मुख्य सचिव के के पाठक की छुट्टी से संबंधित जानकारी दी गई। विदित हो कि स्कूलों में छुट्टी देने को लेकर बिहार में काफी विवाद हुआ था। स्कूलों में छुट्टी देने का विवाद जब काफी तूल पकड़ने लगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप कर स्कूलों में छुट्टी देने का निर्देश दिया था।