प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेघड़ा में सेवानिवृत्त एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी को दी गयी सम्मान पूर्वक विदाई

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेघड़ा में कार्यरत एएनएम मृदुला कुमारी, जनक नंदनी सिंह, राधिका देवी और मलेरिया विभाग के कर्मी शिवशंकर सिंह के सेवानिवृत्त होने के पश्चात मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अवकाश ग्रहण करने वाले उक्त कर्मियों को भावपूर्ण विदाई दी।

बताते चलें कि एएनएम मृदुला कुमारी ने विगत 33 वर्षों तक इस पद पर रहकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं जनक नंदनी सिंह, राधिका देवी और शिवशंकर सिंह भी अपने पद पर वर्षों पूर्व से कार्यरत थे जो सभी विगत 31 जनवरी 2023 को अवकाश ग्रहण किया। मंगलवार को आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि मृदुला कुमारी, जनक नंदनी सिंह और राधिका देवी का एएनएम पद पर किया गया कार्य काफी सराहनीय और प्रशंसनीय रहा।

इन्होंने हमेशा मानव सेवा को प्राथमिकता देते हुये अपने कर्तव्य का पालन किया। इस अवसर पर अवकाश ग्रहण करने वाले सभी कर्मियों को अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ राम कृष्ण, डॉ गौरव कुमार, डॉ कविता कुमारी, डॉ अमीर अली, डॉ राजीव कुमार, डॉ रणधीर कुमार, एएनएम रश्मि कुमारी, अनुपमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सारिका कुमारी, राजू कुमार,भरत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवादाता शशिभूषण भारद्वाज

Comments (0)
Add Comment