डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा अंचल नाजीर का शराब पीते वीडियो वायरल होने मामले में जांच को लेकर बुधवार को बेगूसराय एडीएम राजेश कुमार सिंह अंचल कार्यालय बछवाड़ा पहुंचे। उन्होने प्रभारी अंचलाधिकारी ममता कुमारी से मिलकर अंचल नाजीर के बारे में एक एक विन्दु पर गहन जांच किया। जांच के दौरान बेगूसराय एडीएम ने जिस कार्यालय में अंचल नाजीर के द्वारा विदेशी शराब का सेवन किया जा रहा था उस कार्यालय में लगा हुआ पंचायत समिति का बोर्ड, खिड़की समेत कमरे के अन्य पहलू पर जांच किया तथा वीडियो से मिलान किया।
वही जांच के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे आरटीपीएस काउंटर पर एक आम नागरिक की तरह अकेले जाकर खड़े हो गये और आवासीय, आय तथा जाति प्रमाण पत्र के बारे में आरटीपीएस कांउटर पर कार्यरत कर्मी से जानकारी प्राप्त किया। उन्होने आरटीपीएस कर्मी से जानकारी लेते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन के उपरांत कितने दिनो में प्रमाण पत्र दिया जाता है तथा प्रमाण पत्र लेना बहुत जरूरी होने की स्थिति में कैसे प्राप्त किया जा सकता है। जांच के दौरान बेगूसराय एडीएम ने बताया कि अंचल नाजीर मामले की जांच कर ली गयी है तथा वीडियो से मिलान भी किया गया है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी बेगूसराय को सौंप दिया जाएगा।
बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार की रिपोर्ट