झमटिया गंगा घाट पर लाखों लोगो ने लगाईं आस्था की डुबकी
डीएनबी डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड का प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पर सुर्यग्रहण के उपरांत गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओ के द्वारा गंगा स्नान के बाद झमटिया गंगा घाट स्थित शिव मंदिर में पूजा पाठ करते हुए दान पुण्य के उपरांत गंगा जल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किया। बताते चले कि मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए समस्तीपुर,दरभंगा,मधुबनी समेत नेपाल की तराई से श्रद्धालु आते रहते है।मंगलवार की शाम सुर्यग्रहण समाप्त होने के बाद से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गया और देर रात तक लोगो की भीड़ लगी रही। झमटिया गंगा घाट पर लाईट की व्यवस्था नही रहने से स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को काफी फजीहत उठानी पड़ी। वही बुधवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरु हो गया।समस्तीपुर,दरभंगा समेत मिथिलांचल इलाके से आने वाली सभी गाड़ियां गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ देखा गया। वही दुर दराज से गंगा स्नान को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं निजी वाहन व रेलगाड़ी से पहुंचने के कारण एनएच 28 के दोनो किनारे वाहनो की लम्बी कतार लगी रही। जिस कारण एनएच 28 पर छोटी बड़ी वाहन रुक रूक कर रेगते नजर आ रहे थे। वही झमटिया गंगा घाट से लेकर बछवाड़ा बाजार समेत रेलवे स्टेशन तक दिन भर भीड़ का नजारा देखने को मिला। लोगो को एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण काफी फजीहत झेलनी पर रही थी। झमटिया धाम गंगा घाट स्थित शिव मंदिर के पुजारी बैद्यनाथ झा ने बताया कि सुर्यग्रहण के उपरांत लोगो को सर्व प्रथम ग्रहण के दौरान गंगा स्नान करना चाहिए। वही सुर्यग्रहण की समाप्ति के उपरांत ग़गा स्नान करना चाहिए। वेद ग्रंथो के अनुसार सुर्यग्रहण के उपरांत गंगा स्नान के बाद दान पुण्य करना चाहिए। जिससे लोगो को पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान को लेकर गंगा नदी में पानी अधिक रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा गोताखोर की कोई व्यवस्था नही किया गया था। भीड़ के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर स्नान कर रहे थे।वही बछवाड़ा थाना के द्वारा एनएच 28 पर पुलिस प्रशासन तैनात की गयी थी। जो छोटी बड़ी वाहन को रोक रोक कर श्रद्धालुओं को सड़क पार कराने में मदद कर रहा था।
बेगूसराय,बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट