विगत वर्ष से लगातार पंचायत के वैसे निःसहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करते हैं। जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं – मुखिया इजहार अंसारी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के आगापुर गांव स्थित समसा दो पंचायत के परिसर में गुरूवार को समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी के द्वारा गरीब व निःसहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस सादे समारोह में मुखिया ने पंचायत के विभिन्न गांवों के सैंकड़ो गरीबों को कंबल मुहैया कराया।
जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं । उन्होंने कहा कि हम हमेशा पूरी सादगी ढंग से कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूमघूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं जो पूरी तरह लाचार व वेवश हों।मुखिया ने कहा कि ऐसा कर हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मौके पर ईलाके के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय मंसूरचक संवादाता ‘आशीष भूषण’