अग्निपीड़ित परिवार के पुनर्वास की उचित व्यवस्था तथा हर परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए-मुकेश सहनी

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के द्वारा शुक्रवार को बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिण के सिमरिया घाट बिंदटोली में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी द्वारा शुक्रवार को बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिण के सिमरिया घाट बिंदटोली में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इस बीच पूर्व मंत्री द्वारा सभी अग्निपीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात भी की गई। अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता हेतु अनाज, साड़ी वितरण करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है। यह अग्निकांड अत्यंत दुखदायी है। दुख के इस घड़ी में हम पीड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मांग कि सभी पीड़ित परिवार के पुनर्वास की उचित व्यवस्था तथा हर परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर वीआईपी जिला पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सहनी, जिला अध्यक्ष जय-जय राम सहनी, निषाद विकास संघ जिला अध्यक्ष रंजीत निषाद, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप सहनी, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सहनी, युवा जिला उपाध्यक्ष विकास सैनी, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष पुलिंद्र निषाद, प्रखंड अध्यक्ष निषाद विकास संघ नरेश सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट