जीविका कैडर के ललिता बनी प्रखंड अध्यक्ष तो रूबी बनी प्रखंड सचिव

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड मे़ जीविका कैडर की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड मुख्यालय के पंचायत समिति भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जीविका के कैडर सह सीएम कंचन कुमारी ने किया। इस मौके पर प्रखंड जीविका संघ का पुनर्गठन किया गया । सर्वसम्मति से ललिता देवी को प्रखंड अध्यक्ष और रूबी कुमारी को सचिव चुना गया ।सीएम संगीता कुमारी को कोषाध्यक्ष, रेणु कुमारी को प्रखंड उपाध्यक्ष ,कंचन कुमारी  को संगठन प्रभारी एवं किरण कुमारी को उपसचिव निर्वाचित किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारीयों ने जीविका दीदी को आस्वस्थ किया कि संघ के द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसकी निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी से पालन करूंगी तथा संगठन की मजबूती के लिए हमेशा काम करती रहूंगी।

इस मौके पर जीविका दीदीको संबोधित करते हुए प्रदेश जीविका कैडर के बेगूसराय जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि जीविका दीदी सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने में अपनी माहिती योगदान देती हैं परंतु सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।उन्होंने जीविका दीदी से अपनी मांगों को प्राप्त करने के लिए जारी हड़ताल को अंतिम क्षण तक जारी रखने का आह्वान किया। बताते चले की अनुबंधपॉलिसी वापस करने की मांग को लेकर जीविका देवी विगत कई महीनो से हड़ताल पर चल रही है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निदेशक मंडल के सदस्य अमर कुमार ठाकुर ने कहा कि डेढ़ लाख बिहार की जीविका दीदी विगत पांच माह से अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर है ,बावजूद सरकार नोटिस नहीं ले रही है ।

जबकि जीविका दीदी सरकार द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को पूरा करने में अपनी सहभागिता दे रही है। उन्होंने कहा कि विगत 2 सितंबर 24 को परियोजना द्वारा जारी नियोजन पॉलिसी को वापस लिया जाए।जीविका सी एम संघ के राजीव कुमार, विपिन कुमार सनातन कुमार, मुकेश कुमार सहित अनेक कैडरों ने जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र निर्गत करने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अभिलंब रोक लगने ,सभी दीदीयों का मानदेय कम से कम ₹25000 करने और उसके नियमित भुगतान करने ,जीविका दीदीको धमकाने और डरने की प्रवृत्ति से बाजा आने ,सभी दीदियों का क्षेत्र भत्ता कम से कम ₹3000 करने,

महिला विकास निगम के अस्तित्व को बरकरार रखते हुए एफडी या सीओ का मानदेय वृद्धि करने, सभी अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को क्रमशः संकुल स्तर पर 500 ग्राम संगठन स्तर पर 300 एवं स्वयं सहायता समूह स्तर पर 200 रुपए बैठक भत्ता देने की मांग की। उन्होंने 5 साल पुराने सभी जीव का दीदीयों का ऋण माफ करने, परियोजना में 3 साल पूरा करने वालो के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था करने सभी दीदियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ तथा अवकाश देने ,महिला दीदियों को विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश तथा 2 लाख का मेडिक्लेम तथा 5 लाख का डेथ क्लेम देने का मांग  किया ।मौके पर प्रखंड की सभी जीविका दीदीऔर संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट