जिला परिषद अध्यक्ष और जिप प्रतिनिधि प्रेम कुमार के द्वारा अकैड और धर्मपुर गांव के ग्रामीणों से मिलकर उनकी जन समस्याओं को सुना एवं दूर करने का भरोसा भी दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी के द्वारा चंडी प्रखंड के धरमपुर और अकैड गांव में 12 लाख की लागत से दो योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष और जिप प्रतिनिधि प्रेम कुमार के द्वारा अकैड और धर्मपुर गांव के ग्रामीणों से मिलकर उनकी जन समस्याओं को सुना एवं दूर करने का भरोसा भी दिया।
धर्मपुर गांव में ग्रामीणों के द्वारा अपने जनप्रतिनिधि से सामुदायिक भवन,चबूतरा यात्री शेड की मांग की गई। जिसपर जनप्रतिनिधि ने कहा कि जिला परिषद फंड से जो भी योजना पारित किया जाएगा। उन योजनाओं को इस इलाके में दिया जाएगा। इसके पूर्व गुंजर चक नवादा डमडोल बीघा में भी ग्रामीण ग्रामीण से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया था।
जिला परिषद प्रतिनिधि प्रेम कुमार ने कहा की आज तक धर्मपुर गांव के ग्रामीणों को पक्की सड़क से कनेक्टिविटी नहीं हो पाया था। लेकिन हम लोगों ने चुनाव जीतने के बाद जो भी ग्रामीणों से वादा किया था।
उस वादे को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल धर्मपुर गांव में 290 घर है जिसकी आबादी हजारों में है बरसात के वक्त इन लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से पक्की सड़क तक आना जाना पड़ता था।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा