नालंदा: जिलाधिकारी ने पालना घर का किया उद्घाटन, 6 माह से 5 साल के बच्चो का होगा डे केयर

 

महिला कर्मी व पदाधिकारी अपने बच्चो की देखभाल से निश्चिंत होकर अपने कार्यालय कार्य का ससमय निष्पादन कर सकेंगी

डीएनबी भारत डेस्क

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा नालंदा समाहरणालय स्थित आईसीडीएस के तत्वाधान में पालना घर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । पालना घर के नव चयनित क्रेच वर्कर निभा कुमारी एवं क्रेच हेल्पर को जिलाधिकारी द्वारा चयन पत्र भी दिया गया।

डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि  समाहरणालय परिसर में काम करने वाली महिला पदाधिकारी एवं कर्मी के छ: माह से पाँच साल के बच्चो के डे केयर हेतु पालना घर की स्थापना की गई है,साथ ही पुरुष कर्मचारियों के छोटे बच्चे भी इसका लाभ ले सकते हैं। पालना घर की आंतरिक साज-सजा /उपकरण यथा खिलौने बेड,फ्रिज,आरओ,एसी,बच्चो के लिये टेंट हाउस एवं बाल सुलभ चित्रकारी से भरे वॉलपेपर की सराहना जिलाधिकारी के द्वारा की गई ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नव चयनित कर्मी अच्छे से काम करे ,पालना घर खुलने से महिला कर्मी/पदाधिकारी अपने बच्चो की देखभाल से निश्चिंत होकर अपने कार्यालय कार्य का ससमय निष्पादन कर सकेंगी ।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा