जिला प्रशासन व नगर निगम ने जेसीबी से दुकान तोड़कर कराया अतिक्रमण मुक्त, अफरातफरी का रहा माहौल

 

अतिक्रमण मुक्त अभियान बस स्टैंड से लेकर शहर के पावर हाउस तक चलाया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर-निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान मुक्त चलाया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से दुकान और घर को तोड़ा गया। वही  काफी देर तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही  पावर हाउस चौक पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया और दुकानदारों और घर में रह रहे हैं लोग घर और दुकान टूटने से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और नगर-निगम के द्वारा या अतिक्रमण मुक्त अभियान बस स्टैंड से लेकर शहर के पावर हाउस तक चलाया गया।

जेसीबी के माध्यम से दुकानों और घरों को तोड़कर हटाया जा रहा है। वहीं दुकानदार और घर के लोग अपनी दुकान और घर टूटते देख कर रोने को बेबस है। हालांकि इस कार्रवाई के बीच प्रशासन को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है। दरअसल, लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर जिला प्रशासन के द्वारा तानाशाही रवैया दिखाया जा रहा है। लोगों के जीविका का सहारा दुकानदारी ही है। और घर यही है रहने के लिए। लोगों ने बताया कि घर जिला प्रशासन के द्वारा तोड़कर हटाया जा रहा है अब रहने के भी जगह नहीं है।

जबकि जिला प्रशासन के द्वारा पहले उन लोगों की व्यवस्था नहीं की गई और जबरन दुकानों और घरों को तोड़ दिया गया। वहीं प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस के माध्यम से दुकान और घरों को जो न के बगल में बनाकर रह रहे हैं उसको हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाई गई। और घर भी लोगों के द्वारा नहीं हटाया गया। जिसके कारण से जेसीबी के माध्यम से दुकान और घरों को तोड़कर हटाया जा रहा है।

इस दौरान सदर एसडीओ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर बेगूसराय सदर प्रखंड के सीओ ने बताया कि फुटकर दुकानदार और घर वालो के द्वारा जबरन सड़क पर अवैध अतिक्रमण बना रखा था. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। और जाम की समस्या हमेशा शहर में बनी रहती थी। इसी को देखते हुए आज भी जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

डीएनबी भारत डेस्क